आर्टिकल 370 पर आया नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता का बयान

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से “निराश” हैं, लेकिन हतोत्साहित नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘निराश हूं लेकिन हतोत्साहित नहीं. संघर्ष जारी रहेगा. यहां तक पहुंचने में बीजेपी को दशकों लग गए. हम लंबी दौड़ के लिए भी तैयार हैं.’

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को “दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया, लेकिन कहा कि “हमें इसे स्वीकार करना होगा”. आज़ाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह अदालत का फैसला दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.”

Related Articles

Back to top button