आजमगढ़ थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को सूचना मिली कि ग्राम जगजीवनपुर का रहने वाला जिलाबदर अपराधी संजय सिंह पुत्र श्रीचन्द सिंह जो जिलाबदर होने के बाद भी गाँव घर में छिप कर रहता है और वर्तमान समय में अपने घर पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम संजय सिंह पुत्र श्रीचन्द सिंह निवासी जगजीवनपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष बताया । उक्त व्यक्ति संजय सिंह को श्रीमान् अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) के आदेश दिनांक 06.05.24 के अनुसार अन्तर्गत धारा 3 (1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 1970 के तहत जिलाबदर 06 माह हेतु किया गया है आदेश की तामीला के बावजूद गाँव घर में रहने के बाबत पूछने पर गलती की माफी मांगने लगा। अभियुक्त संजय सिंह का कृत्य अन्तर्गत धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम का दण्डनीय अपराध बताकर उपरोक्त संजय सिंह को बजाफ्ता बकायदा अन्तर्गत धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा निवारण अधिनियम के समय 08.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यावाही की जा रही है अमल मे लायी जा रही है ।