हमीरपुर : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने घर के दरवाजे बैठे कुछ लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया था लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से पीड़ित पक्ष दहशत में है और गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
कोतवाली मौदहा क्षेत्र के ग्राम खंडेह में बीती 26 मार्च की शाम भूपेन्द्र तिवारी सहित अपने परिजनों के साथ दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के दबंग भूपत यादव, जितेंद्र यादव, संतोष यादव, सामने से निकलते हुए गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध किया तो उन्होंने अपने साथियों वीरेंद्र यादव, विष्णु यादव, अमित यादव, हरिया यादव सहित अन्य पांच लोगों को फोन करके बुला लिया और उनके घर मे घुसकर दबंगों ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। तभी अमित ने अपने कमर में लगाए हुए अवैध कट्टा निकाल जान से मारने की नीयत से कल्लू तिवारी के सीने पर लगा दिया और फुदुक्की लाल के गले मे पड़ी सोने की चैन खींच ली थी और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग गए। इस घटना के दौरान पांच लोग गंभीर घायलों ने कोतवाली पहुंच न्याय की गुहार लगाई तो कोतवाली प्रभारी ने घायलों का इलाज व मेडिकल परीक्षण करवाकर पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी ने 395 डकैती की धारा में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परिवार दहशत में है।