महाराष्ट्र के मुंबई के मलाड ईस्ट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग से लगभग 50 गोदाम जलकर राख हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई हैं. मौके पर अफरातफरी का माहौल है.
पुलिस के मुताबिक, मलाड ईस्ट के खड्ग पाडा में ये हादसा हुआ है. पुलिस ने आसपास की दुकानों को खाली करा लिया है. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां जुटी हुई हैं. मौके पर 5 एंबुलेंस को भी बुला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, संकरी गलियों की वजह से आग बुझाने में परेशानी हो रही है. केमिकल फेक्ट्री, लकड़ी रबर और कपड़े के गोदाम में आग लगी है.