जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों और सुरक्षा को देखते हुए आर्मी स्कूल और केंद्रीय विद्यायल किये गये बन्द

जम्मू। जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों और सुरक्षा को देखते हुए आर्मी स्कूल और केंद्रीय विद्यायलों में बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार अगली 27 तारीख तक स्कूलों के बंद होने की सूचना है। स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम के जरिए पढ़ाई होगी।

गौरतलब है कि 9 जून को जम्मू संभाग के रियासी में शिवखोड़ी से आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से ही आतंकी हमलों में इजाफा देखा जा रहा है। बीते बुधवार जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी ढेर कर दिया।

वहीं, मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गए, जो बाद में बलिदान हो गए। इससे पहले 24 जुलाई को जम्मू के पुंछ इलाके के बट्ट सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गए। उनकी पहचान सुभाष चंद्र के रूप में हुई।

जनता को घबराने की जरूरत नहीं: मनोज सिन्हा
बीते बुधवार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू प्रांत में या फिर कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं का संज्ञान लिया गया है।

इनसे आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है और हमारे सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह समर्थ हैं। जो भी आतंकी और उनके समर्थक हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button