अर्जुन रामपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी न करने की बताई वजह

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स 2019 से डेट कर रहे हैं। दोनों, पांच साल से साथ हैं, उनके दो बच्चे- अरिक और आरव हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। अब अर्जुन ने शादी न करने की वजह बताई है।

एक इंटरव्यू में अर्जुन से पूछा गया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, जबकि उनका परिवार अब पूरा हो चुका है। ‘शादी क्या है?’ उन्होंने जवाबी सवाल पूछा। उन्होंने यह भी कहा कि शादी लोगों को बदल सकती है। ‘शादी क्या है?’ बस कागज का एक टुकड़ा। मुझे लगता है कि हम शादीशुदा हैं और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। लेकिन कभी-कभी कागज का वह टुकड़ा आपको बदल सकता है। क्योंकि आपको लगता है कि यह स्थायी है, वास्तव में यह सिर्फ एक विचार है लेकिन आप कानूनी रूप से एक-दूसरे से बंधे हैं,” उन्होंने कहा।

शादी लोगों को बदल सकती है-अर्जुन रामपाल

अर्जुन को यह भी लगता है कि शादी से लोगों का एक-दूसरे के प्रति नजरिया बदल सकता है। ‘शादी आपके एक-दूसरे को देखने के तरीके को बदल सकती है। मुझे लगता है कि हम दोनों एक जैसा महसूस करते हैं। हमारे बीच जो हुआ वह बहुत स्वाभाविक था, मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि किसी को समझाने की जरूरत है। ये रिश्ता हमारे लिए बहुत खूबसूरत है। इसलिए मैं जितना हो सके यह सब अनुभव करना चाहता था। हम दोनों दिल से एक-दूसरे से शादीशुदा हैं, दोनों एक-दूसरे को जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं और हम प्रेमी-प्रेमिका हैं,’ अर्जुन रामपाल ने कहा।

मैं विवाह संस्था के खिलाफ नहीं हूं- अर्जुन रामपाल

अर्जुन ने यह भी बताया कि वह विवाह संस्था के खिलाफ नहीं हैं। ‘मैं किसी को शादी न करने की सलाह नहीं दे रहा हूं, न ही मैं आपको शादी की संस्था के खिलाफ जाने के लिए कह रहा हूं। हो सकता है कि हम (अर्जुन और उसकी गर्लफ्रेंड) शादी भी कर लें।’ अपने रिश्ते के बारे में आगे बात करते हुए अर्जुन ने कहा, ‘मेरे दो खूबसूरत बच्चे हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मेरी बेटी (पहली शादी से) और गैब्रिएला के बीच अच्छी बॉन्डिंग है, मेरी पहली पत्नी मेहर और गैब्रिएला के बीच भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।’

अर्जुन की पहली शादी मेहर जेसिया से हुई थी, उनकी माहिका और मायरा नाम की दो बेटियां हैं। अर्जुन और मेहर की शादी 1998 में हुई थी, 2019 में दोनों अलग हो गए।

Related Articles

Back to top button