टाण्डा(अम्बेडकरनगर)। क्षेत्रीय सभासद की पहल पर क्षेत्रीय जे ई व एस डी ओ के सहयोग से समाप्त हुई लो वोल्टेज व प्रत्येक दिन होने वाली फाल्ट की समस्या। बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्ला मुहल्ला मुबारकपुर में लो वोल्टेज की समस्या से झेल रहे बुनकर समाज के लोगों को राहत दिलाने के लिए क्षेत्रीय जे ई संजय यादव व एस डी ओ आनन्द कुमार ने मुबारकपुर वार्ड संख्या 12 में चुंगी घर तिराहे के पास लगे 400 kva का ट्रांसफार्मर बदल कर 630 kva व चिश्तिया कब्रिस्तान में लगा 250 kva का ट्रांसफार्मर बदल कर 400 kva का ट्रांसफार्मर लगाया गया ।जिससे बुनकरों ने लो वोल्टेज की समस्या से राहत पाई ।क्षेत्रीय सभासद अब्दुल मजीद द्वारा क्षेत्र में लगातार तार गिरने व प्रत्येक दिन फाल्ट होने की समस्या को हल कराए जाने की मांग किया था जिस पर मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा के एक्स ई एन मोहित कुमार के दिशा निर्देश पर जे ई संजय यादव व एस डी ओ आनन्द कुमार ने वार्ड संख्या 12 व मोहल्ले के अन्य वार्डों में केबिल की नई लाईन दौड़ाई गयी जिस कारण रोज फाल्ट होने वाली समस्याओं का निदान हो गया। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की खूब सराहना किया।