समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए 25 मई तक करें आवेदन

बलिया। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार अशोक कुमार-सप्तम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के आदेशानुसार हरीश कुमार-द्वितीय, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जनपद के समस्त लॉ-कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के साथ बैठक की गयी।

हरीश कुमार-द्वितीय, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया ने जनपद में स्थापित लॉ- कालेजों के छात्र/छात्राओं के लिए समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर (आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करते हुए) समस्त औपचारिताओं को पूर्ण करते हुए कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के कार्यालय में 25 मई को अपरान्ह एक बजे तक प्राप्त करा सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अभय कुमार श्रीवास्तव, बाबा रामदल राजेन्द्र सिंह लॉ-कालेज के प्राधानाचार्य प्रशान्त कुमार सागर एवं नरहेजी विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बलराम जे राय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button