छात्रवृत्ति के लिए घोषित हुईं आवेदन की तिथियां

उन्नाव। दशमोत्तर व पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तारीख जारी कर दी गई है। कक्षा 11 से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं 12 जुलाई और कक्षा नौ व दस के बच्चे 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के दशमोत्तर के छात्र-छात्राएं (कक्षा 11 से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले) छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए पहले चरण में 12 जुलाई से 16 नवंबर तक, दूसरे चरण में 17 नवंबर से 31 दिसंबर और तीसरे चरण में एक जनवरी 2025 से 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सामान्य वर्ग, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को केवल दो चरणों 12 जुलाई से 16 नवंबर और 17 नवंबर से 21 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।

सभी को हार्डकॉपी आवेदन के सात दिन के अंदर विद्यालय में जमा करनी होगी। विद्यालय द्वारा केवल एससी के छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र तीन चरणों 25 नवंबर, 16 जनवरी 2025 व 16 अप्रैल तक ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित करना होगा। सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र दो चरणों में 25 नवंबर व 16 जनवरी तक सत्यापित करके आगे फारवर्ड करना होगा।

कक्षा नौ व 10 के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई
जिला समाज कल्याण अधिकारी के मुताबिक, पूर्व दशम छात्रवृत्ति (कक्षा नौ व 10 ) के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 10 जुलाई से दो सितंबर तक रहेगी। हार्डकॉपी विद्यालय में जमा करने की तारीख आवेदन पत्र भरने के सात दिन के अंदर और विलंब से आठ नवंबर 2024 तक होगी। विद्यालय आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित 11 जुलाई से 18 नवंबर तक कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button