Bihar DElEd Registration 2024: लेट फीस के साथ 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। जो अभ्यर्थी अभी तक इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं वे 25 मार्च 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आपको बता दें कि अभ्यर्थी 25 मार्च तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन करना होगा।
अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इन डेट्स में होगी परीक्षा
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 मार्च से 28 अप्रैल 2024 तक राज्य के निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर किया जायेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 11, 17, 19, 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी
BSEB की ओर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एक एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button