नोएडा। पहली शादी की बात छिपाना एक विवाहिता को भारी पड़ गया। पति को यह बात नागवार गुजरी और वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं बेटी की दूसरी शादी की बात छिपने पर ससुराल पक्ष के लोगों से आरोपित ने 10 लख रुपए की डिमांड कर डाली।
पीड़ित स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने कुछ दिनों पहले जहर खा लिया। पीड़ित स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित 6 महीने की गर्भवती है। मामला ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के सुनपुरा गांव का है।
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति, सास और ननद समेत अन्य लोगों ने मिलकर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया था। पीड़िता व उसके स्वजन पिछले कई दिनों से ईकोटेक तीन थाना पुलिस व अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे।
दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज
सोमवार को पीड़िता अपने स्वजन के साथ एडिशनल डीसीपी कार्यालय भी पहुंची थीं। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ईकोटेक 3 कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोपी पति ने ससुराल पक्ष से मांगे 10 लाख रुपये
दादरी क्षेत्र के खंडेरा गांव के रहने वाले जतनवीर ने अपनी बेटी कोमल की शादी 23 दिसंबर 2023 में सुनपुरा गांव के रहने वाले एक युवक से की थी। पीड़िता की यह दूसरी शादी थी। पति का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने यह बात उससे छुपाई।आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी छह माह की गर्भवती है, लेकिन ससुराल के लोग अपनी मांग पर अड़े हुए है।
पीड़िता का आरोप है कि सात जून को उसके पेट में दर्द हुआ तो आरोपित पति, सास व ननद ने जहरीला पदार्थ जबरन पिला दिया। वह चिल्लाने लगी तो आरोपित पति ने ही उसे गाजियाबाद की एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद वह ठीक हो पाई। अस्पताल में भी ससुराल के लोग उनके स्वजन से 10 लाख रुपये की मांग करते रहे। पीड़िता का दावा है कि उसका पति भी पहले से शादीशुदा है।