बीकेटी लखनऊ। नगर पंचायत इटौंजा में अध्यक्ष कमल अवस्थी ने डेंगू को मद्देनजर रखते हुए आज एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाया। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव 10 वार्डों में किया गया।
यहां के नागरिकों ने बताया कि आलोक शुक्ला ,अंजू ,अनिल जायसवाल तथा अन्य नागरिक डेंगू के शिकार हैं। अंकुर गुप्ता ने बताया कि मेरी पत्नी अंजू डेंगू से पीड़ित हैं और उसका उपचार लखनऊ में चल रहा है।
यहां के नीलम अनिल जितेंद्र छोटू तथा अन्य नागरिकों ने बताया कि यदि डेंगू पर तत्काल नियंत्रण न किया गया तो या भयंकर रूप ले सकता है।जिससे इसकी चपेट में कई दर्जन नागरिक आ सकते हैं । उधर अन्य नागरिकों ने बताया कि इस समय इटौंजा में वायरल फ्लू तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में दर्जनों नागरिक हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा के प्रभारी डॉक्टर जेपी सिंह का कहना है कि एक टीम घर घर जाकर मरीजों की स्लाइड बनाकर टेस्टिंग कर रही है। अभी तक कोई भी मरीज डेंगू ग्रस्त नहीं मिला है। प्रभारी का कहना है कि वायरल फ्लू फैला हुआ है जिसका उपचार किया जा रहा है।