जिले की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को खोराबार में दीवान और सिपाही को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायत के बाद दोपहर के समय खोराबार थाने के रामनगर कड़जहां चौकी पर एंटी करप्शन की टीम पहुंची। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी एनाम खान और सूरज सिंह को पीड़ित से रुपये लेते हुए दबोच लिया।