माल थाने के एक दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप पीड़ित सुरफान ने बीते 17 फरवरी को एंटी करप्शन टीम को बताकर लगाया था जिस पर एंटी करप्शन टीम दरोगा पर निगरानी रख रही थी। गुरुवार को रिश्वत लेने पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दारोगा को थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायतकर्ता सुरफान उर्फ बबलू पुत्र बशीर निवासी सुरती खेड़ा थाना माल ने बताया कि उसने एंटी करप्शन टीम को 17 फरवरी को बताया था कि माल थाने के दरोगा बालकरन उससे पांच हजार रिश्वत मांग रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उसका जमीनी विवाद विपक्षी आरिफ, मेहंदी हसन व इशाक अली आदि से चल रहा था। 17 जनवरी को इसी विवाद में मारपीट हुई थी जिसमें पीड़ित और उसके भाई अजीज, माता मोमिना, पिता बशीर का सर फटा था। तहरीर देने के बाद भी थाने पर मुकदमा नहीं लिखा गया। वहीं आरोप है कि माल पुलिस ने उल्टा घायल होने के बाद भी 151 में चालान कर दिया। पीड़ित लगातार थाने के रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर काटता रहा लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। जब उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो उसने न्यायालय में 156/ 3 की शरण ली। आरोप है की इसके बाद दरोगा द्वारा विपक्षी आरिफ अली आदि को भी सलाह देकर 156/3 का न्यायालय में मुकदमा डलवाने के लिए भेज दिया। 156/3 में थाने से दोनों की न्यायालय से रिपोर्ट मांगी गई जिस पर दरोगा पीड़ित सुरफान के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए पांच हजार की रिश्वत मांगने लगा। पीड़ित ने बताया कि उसकी मात्र 10 बिस्वा जमीन का विवाद विपक्षियों से चल रहा है। गुरुवार को दरोगा द्वारा थाने पर बुलाकर उससे पांच हजार की रिश्वत लेकर लेने के दौरान दोपहर करीब एक तिरपन पर एंटी करप्शन के टीम प्रभारी निरीक्षक नूरुलहुदा खान ने रंगे हाथों गिरफ्तार आरोपी दारोगा को कर लिया गया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दारोगा को मलिहाबाद थाने ले जाकर पूछताछ की वहां पर पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दारोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद उसे अपनी हिरासत में ले लिया गया।