नाबालिक से दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, नाजुक अंगों में मिले चोटों के निशान…

कानपुर। कानपुर के रावतपुर में 12 वर्षीय बेटी से स्कूल वैन में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए। छात्रा ने अपने बयान में जो बातें बताईं, उसे सुनकर बयान दर्ज कर रही महिला दरोगा भी एक बार कांप गईं। छात्रा ने बताया कि वह वैन में पीछे बैठी बहन के आने का इंतजार कर रही थी।

तभी कल्लू अंकल ड्राइविंग सीट से उतर पर पीछे आ गए। इसके बाद गलत तरीके से छूने लगे। यह बताते ही छात्रा फफक पड़ी, जिसे महिला दरोगा ने गले से लगाकर सांत्वना दी। वैन चालक कल्लू की गलत नियत से अनजान बच्ची ने पुलिस को बताया कि छोटी बहन की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी।

उसे तैयार होने में समय लग रहा था। वह खुद स्कूल ड्रेस पहनकर तैयार थी, तभी कल्लू अंकल की वैन का हॉर्न सुनकर वह बैग लेकर वैन में जाकर बैठ गई। अंकल ने वैन घर से चंद कदम की दूरी पर सुनसान जगह पर खड़ी कर दी। छोटी बहन के बारे में पूछा, तो उन्हें बहन के आने में थोड़ा देरी होने की जानकारी दी।

पानी की छीटें चेहरे पर डालने पर आया होश
इसके बाद अंकल वैन से उतर कर पीछे वाला गेट खोलकर अंदर आकर बैठ गए। वहशियाना हरकत करते ही डरी छात्रा बेहोश हो गई। करीब 10 मिनट बाद आंख खुली, तो छोटी बहन को पास में पाया, जिसके पानी की छीटें चेहरे पर डालने से वह होश में आई थी।

नाजुक अंगों में चोटों के निशान मिले
आंख खुली, तो कपड़ों पर खून लगा पाया और शरीर में तेज दर्द हो रहा था। इसके बाद कल्लू ने किसी अन्य बच्चे को वैन में नहीं बैठाया और दोनों बहनों को ले जाकर स्कूल में छोड़ दिया। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया, जिसमें छात्रा के नाजुक अंगों में चोटों के निशान मिले हैं।

साढ़े छह घंटे असहनीय दर्द झेलती रही पीड़िता
छात्रा ने बयान में बताया कि उसने स्कूल में सभी को कल्लू अंकल की गंदी हरकत की जानकारी दी। साथ ही शरीर में तेज दर्द होने की भी जानकारी दी, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और प्रबंधन ने कल्लू अंकल को भगा दिया। छात्रा ने रोते हुए बताया कि उसने असहनीय दर्द होने की बात स्कूल प्रबंधन को बताई फिर भी उसे घर नहीं भेजा गया।

छात्रा के जहन से कम नहीं हो रही दहशत
प्राथमिक उपचार या कोई दवा भी नहीं दी गई। इस दौरान करीब साढ़े छह घंटे तक बच्ची दर्द झेलती रही। स्कूल की छुट्टी होने पर उसे दूसरे चालक से घर छुड़वाया गया। वहीं, छात्रा के जहन से कल्लू अंकल की दहशत कम नहीं हो रही। पूरी रात छात्रा दर्द से परेशान रही। छात्रा कभी अपनी नानी से तो माता-पिता से इशारों में अपना दर्द बताती रही, जिससे वो भी व्याकुल रहे।

अब कल्लू अंकल के साथ नहीं जाऊंगी स्कूल
छात्रा चालक का नाम सुनते ही सिहर उठती है। दहशत में आई छात्रा ने अपनी नानी से कहा कि अब वह कल्लू अंकल के साथ कभी स्कूल नहीं जाएगी…वो गंदे हैं। उसकी बातों को सुनकर नानी की आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं, बच्ची की मनोदशा को देखते हुए रविवार को उससे व परिवारवालों से किसी को मिलने नहीं दिया गया।

Related Articles

Back to top button