जम्मू। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ गुफा तीर्थ यात्रा के लिए 3471 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास बेस कैंप से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
तीर्थयात्री शनिवार सुबह 114 वाहनों के काफिले में जम्मू बेस कैंप से रवाना हुए। इनमें से 1073 तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप और 2398 पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुए, जहां से वे पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे। अभी तक 3.50 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड अमरनाथ यात्रा का आयोजन करता है। इस यात्रा को दो मार्गों से पूरा किया जाता है। एक पहलगाम के माध्यम से और दूसरा बालटाल के माध्यम से। बालटाल जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले में तीर्थयात्रियों के लिए शिविर स्थल के रूप में कार्य करता है। पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले लगभग सभी तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे यात्रा के लिए प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्ट हैं। पिछले साल साढ़े चार लाख से अधिक लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस बार यात्रा 29 जून से शूरू होकर 19 अगस्त तक जारी रहेगी।
डोडा जिले के देसा इलाके में घात लगाकर किए गए हमले में चार सुरक्षाकर्मियों के बलिदान सहित हाल की आतंकी घटनाओं के बाद बेस कैंपों और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा, क्षेत्र प्रभुत्व, मार्ग तैनाती और चौकियों सहित व्यापक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।