धन निरंकार का वार्षिक समागम आयोजित

ईश्वर का ज्ञान से जीवन हो जाता हैं सफल.. महात्मा रितेश टंडन

शाहगढ़/अमेठी। धन निरंकार का सलाना समागम कस्बे में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बनवारी लाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महात्मा रितेश टंडन जोनल इंचार्ज लखनऊ रहे। इस संगत में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फैजाबाद, रायबरेली सहित कई जनपदों के महात्मा और श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान संतो ने भजन और प्रभु गीत सुनाकर भक्त विभोर कर दिया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि ईश्वर हर जगह कण कण में विराजमान हैं जिसको इंसान को समझने की जरूरत हैं और इंसान को अच्छी संगत से ही ज्ञान मिलता हैं, समाज में जाति, धर्म, मजहब, ऊंच नीच का भेदभाव न होकर परस्पर भाईचारा रहना चाहिए। इंसान ईश्वर की अनमोल संतान हैं । मिशन की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि “आज में सुकून, कल में सुकून, सतगुरु के ब्रम्ह ज्ञान से हर पल में सुकून” हैं। यही जीवन का मूल मंत्र हैं, जिसका सभी मानव प्राणी को पालन करना चाहिए। कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी संतो और श्रद्धालुओं ने एक पंक्ति में जमीन पर बैठकर लंगर ग्रहण किया। कार्यक्रम में संचालन क्षेत्रीय संचालक सुल्तानपुर राजाराम ने किया। इस मौके पर राम देव, राम अवध, चंद्रपाल सेमरी बाजार आदि रहे।

Related Articles

Back to top button