बिजनौर हीलर्स अस्पताल के डॉ. प्रकाश, डॉ. नीरज चौधरी, डॉ. विकास, डॉ. सौरभ कवल का एक और अच्छा प्रयास कांवड़ियों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा देने का ऐलान कर दिया है। अस्पताल के मैनेजमेंट ने बताया कि कांवड़ियों को ओपीडी की सेवा नि शुल्क साथ ही दवाई पर 20% और किसी भी मेडिकल जांच के लिए 15% की छूट दी गई है।
बिजनौर शहर के बाईपास रोड पर स्थित हीलर्स अस्पताल के डॉ. प्रकाश, डॉ. नीरज चौधरी, डॉ. विकास, डॉ. सौरभ कवल ने बताया कि अब हीलर्स हॉस्पिटल कांवड़ियों ओपीडी की सुविधा बिल्कुल मुफ्त दी जायेगी। साथ ही अस्पताल की फार्मेसी से दवाई लेने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि किसी भी जांच व अन्य सर्विस के लिए 15% की छूट दी जाएगी।
इसके अलावा कावड़ यात्रा के मद्देनज़र हीलर्स हॉस्पिटल की तरफ से पूरे जिले में कावड़ यात्रियों के लिए मुफ्त एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है। किसी भी कावंड़ यात्री को कहीं भी चिकित्सीय सेवा की ज़रूरत पड़ती है, तो उन लोगों को तत्काल एम्बुलेंस की सेवा निशुल्क दी जायेगी। एम्बुलेंस के लिए अस्पताल की तरफ से दो हेल्पलाइन नंबर पर जारी किए गए हैं। साथ ही किसी कावंड़ यात्री को हीलर्स हॉस्पिटल में इलाज की ज़रूरत है, तो उसको सभी चिकित्सा सुविधा निशुल्क दी जायेगी।