आंगनबाड़ी पुष्टाहार में निकले कीड़े शिकायत

सूरतगंज बाराबंकी। आंगनबाड़ी पोषाहार में कीड़े निकलने के बाद पीड़ित ने विभाग में शिकायत कर जांच की मांग की है। बताते चलें ब्लॉक सूरतगंज इलाके के रिछली मजरे एंडौरा गांव में उस वक्त हडकंप मच गया जब शुक्रवार सुबह रिछली निवासी शिवकांत अपनी एक वर्षीय पुत्री के लिए गांव की आंगनबाड़ी पर दलिया तेल और चने की दाल लेने पहुंचे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जब उन्हें दलिया और चने की दाल दी तो उसमें कीड़े रेंगते नजर आए। जिस पर लाभार्थी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से पोषाहार में कीड़े होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि पोषाहार घर में नहीं बनता जैसा विभाग ने भेजा है वैसा ही वितरित किया जा रहा है। हालांकि गांव में जानकारी होने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विभागीय सुपरवाइजर से की। वही जब उक्त मामले पर हमारे संवाददाता ने प्रभारी सीडीपीओ सूरतगंज रंजना सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, पोषाहार पैकेटो को जांच के लिए भेजा जा रहा है जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button