आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ज्ञापन सौंपकर की केंद्र बंद करने की मांग

हमीरपुर : सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपते हुए भीषण गर्मी को देखते हुए केंद्रों का संचालन बंद कराने की मांग की है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को देते हुए बताया कि भीषण गर्मी में भी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है। ऐसे में मासूम बच्चों को कुपोषित होने का डर है। परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश कर दिया गया है। जब कि आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी संचालित हैं। ऐसे में बच्चों को गर्मी से खतरा हो सकता है। उन्होंने मासूम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों का ग्रीष्मकालीन अवकाश करने की मांग की है। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री शांति देवी, मनोज कुमारी, सूरज कली, ममता, गीता देवी, उत्तम देवी, मधुबाला, रजनी, सुमन, अजय, किरन देवी, ऊषा देवी, विजय कुमारी, पुनिया, मधु सिंह, अर्चना देवी, श्वेता खरे समेत अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button