आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने सभी बहनों को एकजुट रहने की अपील की है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किसी भी कीमत पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण नहीं होने देंगे । खजाना देवी ने कहा कि आसफ पुर परियोजना की शीघ्र जांच करा कर नीलम आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय बनाया जाए । एवं राजबाला के लिए 3 महीने का ड्राई राशन समूह से प्राप्त कराया जाए । शोभा वर्मा ने कहा प्रत्येक परियोजना पर बैठक करके सभी आंगनबाड़ी बहनों को जागरूक किया जाएगा । प्रवेश कुमारी चौहान ने कहा कि जितने बच्चे फीड हैं उनके हिसाब से पोषाहार आना चाहिए । इस मौके पर एक ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह के लिए सौपा गया ।

जिसमें बैठक संबंधी पत्र जारी करने एवं ड्राई राशन को नियमित दिलाने हेतु तथा आसफपुर परियोजना की जांच शीघ्र करने हेतु आग्रह किया गया । इस मौके पर मोहिनी शर्मा , शीतल, राजेश्वरी ,चांदनी ,महेश कुमारी चौहान ,कुमकुम जौहरी ,शशि रानी ,नीलम सक्सेना ,राजबाला ,सर्वेश कुमारी ,संतोष कुमारी ,वीर वाला ,लक्ष्मी ,लक्ष्मी देवी ,निशा सक्सेना ,मुक्त जोहरी ,अनीता सिंह ,प्रेमलता , तारावती आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button