पूर्व प्रधानमंत्री से अटक जेल में पूछताछ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अटक जेल में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत सिफर मामले में पूछताछ की। इमरान खान ने गोपनीय राजनयिक केबल के गलत इस्तेमाल की बात स्वीकार की है।

70 वर्षीय खान इस महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद वर्तमान में तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं। विचाराधीन केबल वही दस्तावेज़ था जिसे खान ने पिछले साल प्रधानमंत्री के पद से हटाने के लिए अमेरिका समर्थित साजिश के सबूत के रूप में लंबे समय तक उल्लेख किया था। खान ने अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटने से कुछ दिन पहले एक रैली में एक दस्तावेज़ लहराते हुए कहा था कि यह विदेशी साजिश का सबूत है।

इस मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष से पूछताछ अमेरिका में देश के दूतावास से एक गोपनीय राजनयिक केबल की सामग्री को सार्वजनिक करने के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

Related Articles

Back to top button