मिश्रिख, सीतापुर। पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदित्य शुक्ला उर्फ बबलू निवासी ग्राम हरदोईया का है जहां शाम करीब 6 बजे अपने गांव से मिश्रिख को जा रहे थे देड़ुवा के पास डीसीएम जो धीरे धीरे जा रही थी तभी अचानक डीसीएम ने पीछे बैक कर के उनकी गाड़ी में जोरदार टक्टर मर दी तथा डीसीएम से सात आठ लोग जान से मारने की नियत से डीसीएम से उतर कर बबलू पर असलहे से फायर कर दिया फायर मिस होने के बाद उसी में से एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया ।बचाव के दौरान बबलू का हाथ बुरी तरह से टूट गया तभी साथ बैठे कमला कांत व विमल मिश्रा ने पास के देडुवा गांव की ओर भाग कर गांव के लोगों को आवाज देकर बुलाया तभी गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई इतना देख हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस को एक लिखत प्रार्थना पत्र दे दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है