…एक पूरे परिवार की सालाना आय दो रुपये!

मध्य प्रदेश के सागर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया यहां के तहसील ऑफिस में दुनिया के सबसे गरीब परिवार का इनकम सर्टिफिकेट जारी किया गया इस इनकम सर्टिफिकेट में पूरे परिवार की आय सालभर में केवल दो रुपये लिखी हुई है ये अजीबो-गरीब मामला सागर के बंडा से सामने आया हैरानी की बात ये है कि इस 2 रुपये के आय प्रमाण पत्र पर बाकायदा तहसीलदार के हस्ताक्षर मौजूद हैं

प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया है प्रमाण पत्र पर तारीक जनवरी 2024 की है मामला तब सामने आया, जब सोमवार को सोशल मीडिया पर इस इनकम सर्टिफिकेट की तस्वीर वायरल हो गई इस इनकम सर्टिफिकेट में पूरे परिवार की आय सिर्फ 2 रुपए दर्शाई गई है बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है हालांकि ये मामला उनके पदस्थापना से पहले का है आय प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है

वायरल हुआ इनकम सर्टिफिकेट
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये इनकम सर्टिफिकेट वायरल हुआ विभाग में हड़कंप मच गया बंडा तहसील के घोघरा गांव के 12वीं क्लास के छात्र ने छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र का आवेदन तहसील ऑफिस में दिया था तहसील कार्यालय से आवेदन अनुसार जनवरी में उसे ये आय प्रमाण पत्र परिवार की आय के रूप में जारी किया गया था दो रुपये सालाना आय वाला ये प्रमाण पत्र बाकायदा तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी हुआ है

तहसील अफसर ने क्या कहा?
प्रमाण पत्र पर जनवरी 2024 की डेट है माना जा रहा है कि इस सर्टिफिकेट में कोई ह्यूमन एरर है इस मामले में बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मामला मेरे समक्ष आया है ये प्रमाणपत्र जो जारी हुआ है, मेरी पदस्थापना से पहले का है आय प्रमाण पत्र की जांच करा रहे हैं आवेदक को नए सिरे से आय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा शुरुआती जांच में यह एरर कंप्यूटर ऑपरेटर की नजर आ रही है फिलहाल इस आय प्रमाण पत्र से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है

Related Articles

Back to top button