अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

बाँदा| अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को थाना कमासिन पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।अभियुक्त के कब्जे से 7 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब हो कि शनिवार को अपराहन थाना कमासिन पुलिस वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में क्षेत्र में भ्रमणशील थी,इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम लोहरा के पास खमरखा मोड़ पर एक व्यक्ति एक बोरी में अवैध गांजा लिए खड़ा है तथा बिक्री हेतु किसी का इंतजार कर रहा है।सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया,जिसके कब्जे से 7 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश साहू पुत्र कामता साहू निवासी चिल्लीमल थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट के ऊपर अभियोग मु0अ0सं0 102/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कमासिन में पंजीकृत किया गया|

Related Articles

Back to top button