परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लिया था 8.99 लाख रुपए
अभियुक्त के कब्जे से प्रवेश पत्र, मूल अंक प्रमाण पत्र व चार स्वयं के फर्जी आधार कार्ड किया गया बरामद
बलिया। 17 व 18 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा होने से पहले जनपद की रसड़ा पुलिस ने कोटवारी मोड़ के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधी धाराओं में चालान कर दिया। अभियुक्त के कब्जे से 16 प्रवेश पत्र,12 मूल प्रमाण पत्र,04 स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक अदद लेखबद्ध डायरी बरामद किया गया। अभियुक्त ने परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 8,99,000 रुपये वसूली किया था। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम और पता सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी वार्ड नं. 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया।
बता दे कि रसड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक व्यक्ति सक्रिय है। जिसका नाम सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी वार्ड नं. 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया का रहने वाला है जो कि उप्र पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है। रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मय फोर्स कोटवारी मोड़ से करीब 50 कदम आगे बलिया मार्ग पर अन्सारी इण्टर प्राइजेज दुकान पर दबिश दिया गया, जहां से अभियुक्त सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी वार्ड नं. 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 प्रवेश पत्र,12 अदद मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र,04 स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक अदद लेखबद्ध डायरी बरामद किया गया।
अभियुक्त द्वारा परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 8,99,000 रुपये वसूली किया। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि मैनें पुलिस भर्ती परीक्षा जो 17 व 18 फरवरी 2024 को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो को परीक्षा में नकल कराने, पास कराने, भर्ती कराने के नाम पर पैसा व उनके सम्बन्धित कागजात लिए है। मैं इसके पहले भी और कई परीक्षाओं मे अभ्यर्थियों को धोखा देकर परीक्षा में पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर मेरे द्वारा पैसा लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो से 5,49000 लेकर मै अपने बैंक अकाउंट में जमा किया हूँ तथा 3,50,000 नकद लिया था। इन लोगों से बचने व अपनी पहचान को छिपाने के लिए अपने कई फर्जी आधार कार्ड बनवाये थे जो आपने हमारे पास से बरामद कर लिया है ।