अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ श्रीमती राकेश पुष्कर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ श्री प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/ मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम श्री विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक- 22.06.2024 को 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल सैमसंग बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
अभियुक्त शहनवाज ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों मे यात्रियों के सो जाने एवं ट्रेनों पर चढते समय यात्रियों का मोबाइल, ज्वैलरी व नगदी आदि की चोरी करता है । 03 माह पहले साबरमती एक्स. मे सो रहे यात्री का मोबाइल चोरी किया था। पैसे नही थे इसलिए मोबाइल को बेचने आया था, पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
- उ0नि0 श्री सुभाषचन्द्र यादव चौकी प्रभारी जीआरपी ऐशबाग थाना जीआरपी चारबाग लखन
- का0 अजीत सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ3 .का0 सरोज कुमार राम आरपीएफ लखनऊ
- का0 अमन कुमार आरपीएफ लखनऊ