जयपुर। नाबार्ड द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान भंडारागार आधारभूत सुविधा निधि (डब्ल्यूआईएफ) के तहत राजस्थान सरकार को 14.40 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिवाच ने बताया कि राजस्थान राज्य भंडारण निगम द्वारा अजमेर जिले के किशनगढ़ में 22500 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता के लिए दो गोदामों के निर्माण के लिए 14.40 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
डॉ. सिवाच ने बताया कि इन गोदामों का निर्माण 22500 मीट्रिक टन की उच्च तकनीक भंडारण सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाएगा और किसानों, सरकारी एजेंसियों, व्यापारियों आदि द्वारा इसका उपयोग किया जा सकेगा। इसके परिणामस्वरूप कृषि उपज की बर्बादी को रोका जा सकता है। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि निकटवर्ती 150 गांवों की लगभग 1.20 लाख आबादी इस योजना से लाभान्वित होगी। अभी तक नाबार्ड द्वारा राजस्थान राज्य सरकार को संचयी रूप से 3.59 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता के निर्माण के लिए 239.29 करोड़ का वितरण किया जा चुका है।