प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता भी है. हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. इस सुरंग के खुलने से पर्यटकों के लिए इस पर्यटक स्थल पर पहुंचना अब सालभर संभव होगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हो गया था. मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार के कार्यकाल में पूरा भी हुआ. उन्होंने कहा कि आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता है.
अमन-तरक्की से टूरिज्म सेक्टर को फायदाः PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है, उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में भी देख रहे हैं. अकेले साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आए हैं. यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं. इसका लाभ आपके लोगों को हुआ है, जनता को भी हुआ.”
जम्मू-कश्मीर में बदले हालात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं. रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है.
JK के लोगों की पुरानी मांग पूरी हुईः PM मोदी
सोनमर्ग में पीएम मोदी ने कहा, “देश की तरक्की के लिए, जम्मू-कश्मीर के तरक्की के लिए कई लोगों ने बेहद कठिन परिस्थितियों में काम किया. हमारे 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं. मेरे हर श्रमिक साथियों ने चुनौतियों को पार करते हुए इस काम को पूरा कर ही लिया.”
रणनीतिक रूप से अहम माने जाने रहे सुरंग के खुलने से स्थानीय लोगों की लंबी मांग पूरी होने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं. कुछ दिन पहले मुझे जम्मू क्षेत्र में अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था. अब ये आपकी बहुत पुरानी मांग थी. आज एक बार फिर मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला. इससे जम्मू-कश्मीर की, लद्दाख की एक और बहुत पुरानी मांग पूरी हो गई.”
करीब 3 हजार करोड़ का आया खर्चा
सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग को बनाने में 2,716.90 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. सुरंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी इसके अंदर गए और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने उन मजदूरों से भी मुलाकात की, जो सुरंग के निर्माण लगे रहे. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे.
पीएम मोदी आज सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे और सुरंग के उद्घाटन करने के लिए सोनमर्ग को रवाना हो गए. पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा है.
सुरंग के निर्माण में एक दशक की हुई देरी
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनी 6.5 किमी लंबी 2 लेन वाली सुरंग में इमरजेंसी के दौर में समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी बनाया गया है. यह सुरंग दो दिशाओं के ट्रांसपोर्ट के लिए उपलब्ध रहेगी. यह सुरंग समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले रूट से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में इस्तेमाल के लायक रहेगी.
जेड-मोड़ सुरंग पर काम मई 2015 में शुरू हुआ था और इसके खत्म होने की मियाद 2016-17 तक रखी गई थी, लेकिन इसे पूरा होने में करीब एक दशक का वक्त लग गया. देरी की वजह इस प्रोजेक्ट से जुड़ी शुरुआती कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्तीय संकट के चलते 2018 में अपना काम बंद कर दिया था.