अमित शाह ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें जल्द से जल्द अपने शब्द वापस लेने चाहिए मायावती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर दिए गये बयान को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने हमला बोला है उन्होंने अमित शाह से बयान वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने दलित आइकन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है उन्होंने उनके अनुयायियों को अपमानित किया है उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ बीआर आंबेडकर के अनुयायियों के वोट बटोरने की कोशिश कर रही हैं

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मानना ​​है कि अमित शाह ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है उन्हें जल्द से जल्द अपने शब्द वापस लेने चाहिए, नहीं तो उनके अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे वे बीआर आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं

मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला
मायावती ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी एंड कंपनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है

कांग्रेस ने आंबेडकर के योगदान को मिटाने का काम किया
उन्होंने कहा के आंबेडकर के अनुयायी अभी तक कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहब के खिलाफ किए गए अनगिनत कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं. वे कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करने वाले हैं, चाहे वह अपनी कार्यशैली और आचरण आदि में कितना भी बदलाव क्यों न कर ले.”

मायावती ने आरोप लगाया कि आंबेडकर की मृत्यु के बाद कांग्रेस ने इतिहास के पन्नों से उनके नाम और संविधान निर्माण में उनके योगदान को मिटाने का काम किया.

बसपा प्रमुख ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में संसद में भाजपा के अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों ने बाबासाहेब की गरिमा को बहुत नुकसान पहुंचाया है. उनके अपने शब्द वापस लेने चाहिए.

Related Articles

Back to top button