अमेठी : दो शातिर अपराधी गिरफ्तार…..

अमेठी: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ़्तार किया। अपराधियों के पास से 30 लाख रुपए कीमत का 700 ग्राम स्मैक,एक इनोवा गाड़ी और चोरी का पांच लीटर डीजल बरामद हुआ। पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अभियुक्त जिला बदर अपराधी है और उस पर अलग अलग थानों में आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित मिश्रौली गांव के पास का है। जहाँ रविवार शाम चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी महेश प्रताप सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ सुल्तानपुर की तरफ से आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बल प्रयोग कर इनोवा कार सवार महेश प्रताप सिंह और शैलेन्द्र सिंह उर्फ राधे को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान महेश के पास से 400 ग्राम स्मैक जबकि शैलेन्द्र के पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए है। गाड़ी के अंदर से एक पिपिया मे पांच लीटर डीजल भी बरामद हुआ।

रात में डीजल चोरी दिन में स्मैक बिक्री
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर अपराधी अपने गिरोह के साथ रात में हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी किया करते थे और दिन में अलग अलग इलाकों में जाकर स्मैक बिक्री किया करते थे। महेश प्रताप सिंह मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पिंडारा महाराज गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह उर्फ राधे बाराबंकी जिले के सनाकापुर हथौधा थाना रामसनेही घाट का रहने वाला है। पुलिस ने इनोवा कार को सीज कर दोनो अपराधियों को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button