Amethi News : प्रेम के वशीभूत होते हैं भगवान…

Amethi News : हाजीगंज स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन, प्रवाचक आचार्य अवनीश शुक्ल ने भगवान की सर्वव्यापकता और उनके प्रति प्रेम एवं निष्ठा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा-कि भगवान सर्वत्र व्याप्त हैं, और हम केवल प्रेम और निष्ठाभाव से उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। भगवान प्रेम के वशीभूत होते हैं।भगवान सब जगह व्याप्त हैं। हम केवल प्रेम और निष्ठाभाव से उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। भगवान प्रेम के वशीभूत होते हैं। ये बातें हाजीगंज स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन प्रवाचक आचार्य अवनीश शुक्ल ने कहीं।

ये भी पढ़ें...Bulandshahar News : नहीं हुआ टेंडर, फिर टली सामूहिक विवाह की तिथि..

प्रवाचक ने भक्त प्रह्लाद की कथा के माध्यम से भक्ति की महिमा का वर्णन किया। बताया- कि जब प्रह्लाद की निष्ठा अटूट थी, तब भगवान विष्णु स्वयं खंभे से प्रकट होकर नरसिंह रूप में आए और भक्त की रक्षा की। यह भक्ति का प्रभाव है कि भगवान कहीं भी, किसी भी रूप में प्रकट हो सकते हैं। इसके बाद उन्होंने गज और ग्राह के उद्धार की कथा सुनाई, जिसमें भगवान विष्णु ने भक्त गजेंद्र की रक्षा की थी। प्रवाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव को सुंदर झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। झांकी में श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस मौके पर राम धीरज यादव, मोहित गुप्ता, जंग बहादुर चौकीदार, राणा प्रताप यादव, प्रदीप यादव, राम बक्श, मुकेश, अर्जुन, दिलीप साहू, रवि आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…Gorakhpur News : होली पर खाद्य सामग्री पर चल रही कालेबाजी,त्योहार के रंग में भंग..

Related Articles

Back to top button