Amethi News : दौड़ में हिनाबानो व रोहित ने मारी बाजी!

Amethi News : स्थानीय राजकीय पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को दो दिवसीय 39वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश सिंह ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कॉलेज के छात्रों ने मार्च पास्ट किया और प्राचार्य को सलामी दी। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर भी चर्चा की और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। दो दिवसीय इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों की कई स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें दौड़, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, और वॉलीबॉल जैसी खेलों का आयोजन प्रमुख रूप से किया जाएगा। प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया है और इस मौके पर विद्यार्थियों का उत्साह काफी देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच खेल की भावना और टीमवर्क को बढ़ावा देने के लिए कई पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें…Raebareli:बहुजन स्वाभिमान मंच ने राहुल गांधी के दौरे का किया विरोध !

प्रतियोगिता के प्रथम दिन 400 मीटर दौड़, गोला प्रक्षेपण, भाला फेंक, लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन हुआ। छात्रा वर्ग में 400 मीटर दौड़ में हिना बानो प्रथम, अंजलि द्वितीय व शचिता यादव तृतीय, गोला प्रक्षेपण में शिवानी यादव प्रथम, ममता शर्मा द्वितीय व नैंसी द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक में ममता शर्मा प्रथम, नाजनी द्वितीय व प्रिया तृतीय, लंबी कूद में संध्या साहू प्रथम, अंजलि द्वितीय व मधु मौर्या तृतीय, ऊंची कूद में नाजनी प्रथम, स्वर्णलता द्वितीय व ममता शर्मा तृतीय रही।

ये भी पढ़ें..Hathras : सत्संग हादसे में नारायण साकार हरि को आयोग ने दी, क्लीन चिट !

इसी क्रम में छात्र वर्ग की 400 मीटर दौड़ में रोहित चौहान प्रथम, रिंकू द्वितीय व उत्तम यादव तृतीय, गोला प्रक्षेपण में वीर विक्रम सिंह प्रथम, आदित्य शुक्ल द्वितीय व शिवम यादव तृतीय, चक्र प्रक्षेपण में हेमंत सिंह प्रथम, आमिर खान द्वितीय व रूप नारायण उपाध्याय तृतीय, भाला फेंक में उदय भान प्रथम, शिवम यादव द्वितीय व आमिर खान तृतीय और लंबी कूद में रोहित चौहान प्रथम, रूप नारायण उपाध्याय द्वितीय व रिंकू तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मो. आरिफ और कीर्ति पाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एसके निगम ने बताया-कि यह प्रतियोगिता शुक्रवार शाम चार बजे तक चलेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा रानी ने किया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button