राज्यसभा में संविधान पर चल रही चर्चा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला. आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा अब अमित शाह के भाषण की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने हमला बोला है इस वीडियो क्लिप में अमित शाह को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता’ इस बयान पर राहुल गांधी ने भी गृह मंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ बेशक होगी ही
गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर और भगवान वाले बयान पर बुधवार को संसद में हंगामे के आसार हैं इसके संकेत अभी से मिल गए हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके हमला बोला है इन नेताओं ने अमित शाह से माफी की मांग की है कुछ देर में इमरान प्रतापगढ़ी की तरफ से वीडियो बयान जारी होगा
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा
गृह मंत्री अमित शाह ने जो आज भरे सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है, उससे ये फिर एक बार सिद्ध हो गया है कि बीजेपी/आरएसएस तिरंगे के खिलाफ थे उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया संघ परिवार के लोग पहले दिन से भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति को लागू करना चाहते थे बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर जी ने ये नहीं होने दिया. इसलिए उनके प्रति इतनी घृणा है
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा, मोदी सरकार के मंत्री ये कान खोलकर समझ लें कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर जी भगवान से कम नहीं वो दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे. कांग्रेस नेता उदित राज ने भी अमित शाह के इस बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, देखो डॉ अंबेडकर से बीजेपी कितना घृणा करती है दिल की बात कभी ज़ुबान पर आ जाती है
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीजेपी पर हमला बोला है उन्होंने कहा, राहुल जी ने निरंतर वह काम किया, जिससे भाजपा का सच बाहर आ गया भाजपा के मुंह से आखिर उसकी सोच बाहर आ गई. राहुल जी ने अमित शाह को वह बोलने पर मजबूर कर दिया, जो संघ की विचारधारा है