नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में एस्टोनिया, यूक्रेन, बुर्किना फासो और नॉर्वे के राजदूतों का परिचय पत्र स्वीकार किया।
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार आज जिन लोगों ने अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया उनमें एस्टोनिया की राजदूत मार्जे लूप, यूक्रेन के राजदूत डॉ. ऑलेक्ज़ेंडर पोलिशचुक, बुर्किना फ़ासो के राजदूत डॉ. डिज़ायर बोनिफेस सम और नॉर्वे साम्राज्य की राजदूत मे-एलिन स्टेनर शामिल हैं।