पेट्रोल पंप पर अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस द्वारा कर्मियों से मारपीट

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-95 में पेट्रोल पंप पर अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस द्वारा कर्मियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तार कर ली है। पुलिस ने विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान इकरार पेट्रोल पंप पर मौजूद था।

आप विधायक हैं अमानतुल्लाह
दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ सात मई को कोतवाली फेज-वन में मुकदमा दर्ज हुआ है।

शनिवार दोपहर नोएडा पुलिस दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर नोटिस लेकर दबिश देने भी पहुंची थी। विधायक के घर का दरवाजा बंद मिला और नोटिस प्राप्त करने वाला कोई नहीं मिला। पुलिस नोटिस को चस्पा कर बैरंग लौट गई।

कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की
आरोप है कि सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह विधायक का बेटा अनस अपनी कार लेकर पहुंचा। उसने लाइन में न लगकर बोला कि आगे वाली गाड़ी को आगे बढ़ाकर मेरे गाड़ी में पहले तेल भर दो। इस पर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में हैं अभी आपकी गाड़ी में तेल भर जाएगा।

इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की। इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद पहुंचे और मैनेजर को धमकाया। इस घटना के वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए।

Related Articles

Back to top button