गोंड व खरवार जाति का प्रमाण जारी करो के लगाए नारे
बलिया। गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में बलिया सदर माॅडल तहसील पर बुधवार को सातवें दिन भी धरना जारी रहा। 27 दिसंबर 2023 को गोंड जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने हेतु समस्त राजस्व निरीक्षक (लेखपालगण) को निर्देशित किया गया है। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी लेखपालगण द्वारा अभी तक गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। पुलिस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने पर निरस्त कर दिया जा रहा है। जिससे साबित होता है कि जिला व तहसील प्रशासन द्वारा केवल कागजी घोड़ा ही दौड़ाने का काम किया जा रहा है।
बलिया में आदिवासी जनजाति समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है। जबकि उप्र पुलिस भर्ती में अनु जनजाति हेतु 1204 सीटें आरक्षित है। जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में गोंड, खरवार समुदाय के छात्र नौजवान उप्र पुलिस भर्ती जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने से वंचित हो जा रहे हैं। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती आवेदन करने का डेट रोज एक-एक दिन बितता जा रहा है। ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि गोंड जनजाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए जिले के समस्त तहसीलों पर आन्दोलन धरना प्रदर्शन हो रहा है और प्रमाण पत्र निर्गत होने तक आन्दोलन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर इन्दू गोंड, अर्चना गोंड,अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, संजय गोंड, जीउत गोंड, चन्द्रशेखर खरवार, लाल गोंड, संजीत गोंड, दादा अलगू गोंड, अनिल गोंड, अंकित खरवार, श्रीकान्त खरवार, विकास खरवार, राजीव खरवार सहित सैकड़ो छात्र रहे।