29 व 31 मार्च को भी खुलेगा उप निबन्धक कार्यालय शतप्रतिशत प्राप्ति के निर्देश

बदायूँ: सहायक महानिरीक्षक निबन्धन तेज सिंह यादव ने बताया कि स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग प्रदेश के राजस्व का एक महत्त्वपूर्ण स्रोत है। वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर अग्रसर है। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शासन द्वारा जनपद को आवंटित लक्ष्य को 31 मार्च 2024 तक शत प्रतिशत प्राप्त किया जाए।
महानिरीक्षक निबन्धन उ०प्र० द्वारा 21 मार्च को राजस्व प्राप्ति की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाए, इसके लिए अवकाश के दिनों में भी निबन्धन कार्यालयों को खोलकर लेखपत्रों का निबन्धन किया जाए, जिससे एक ओर जनता को छुटटी के दिन भी इसी वित्तीय वर्ष में अपने लेखपत्रों की रजिस्ट्री कराने का मौका मिले एवं विभाग का भी लक्ष्य पूर्ण हो जाए।
महानिरीक्षक निबन्धन उ०प्र० के उक्त आदेश के अनुपालन में जनपद के समस्त उप निबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि माह के आगामी सार्वजनिक अवकाश दिनांक 29 मार्च 2024 (गुड फ्राइडे) एवं दिनांक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनपद बदायूं के समस्त उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेंगे एवं सामान्य दिन की तरह ही निबन्धन कार्य किया जायेगा, जिससे जनपद को आवंटित लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button