- जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने एसडीएम बीकेटी को दिये जांचकर कार्रवाई के आदेश
निष्पक्ष प्रतिदिन /लखनऊ
राजधानी की तहसील बीकेटी के अंतर्गत नगर पंचायत महोना में करोड़ों की लागत से बन रही गोशाला में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ाते हुए पीली ईटों व घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर अधिशासी अधिकारी और ठेकेदार द्वारा जमकर सरकारी धन का बंदरबांट करने की भाजपा नेता एवं समाजसेवी दीपक शुक्ला उर्फ़ तिरंगा महाराज ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से लिखित शिकायत कर गोशाला निर्माण में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री की जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।श्री शुक्ला की लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम बीकेटी को निर्माणाधीन गोशाला की जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे।
श्री शुक्ला ने बताया कि महोना नगर पंचायत वासियों के द्वारा समाजसेवी उन्हें सूचना दी गई कि महोना नगर पंचायत में करोड़ों की लागत से बनाई जा रही गोशाला में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा पीली ईंट एवं घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर गड़बड़ घोटाला किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि गोशाला निर्माण कार्य में सस्ते-मद्दे अनाड़ी कारीगर लगाकर धड़ल्ले से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत एवं भारी कमीशन के चक्कर में गोशाला निर्माण के नाम पर सिर्फ सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है।श्री शुक्ला ने बताया कि नगर वासियों की सूचना पर उन्होंने नगर पंचायत पहुंचकर नगर पंचायत वासियों से बात कर निर्माणाधीन गोशाला का स्थलीय निरीक्षण कर गोशाला निर्माण में किये जा रहे गड़बड़ घोटाले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की थी। मेरी लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बीकेटी को स्थलीय जांचकर, जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।परंतु कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक उपजिलाधिकारी द्वारा न तो गोशाला का स्थलीय निरीक्षण ही किया गया और न ही कोई कार्रवाई ही की गई।