जयपुर। प्रदेश से हज 2025 के लिए चयनित सभी आवेदकाें को प्रति हज यात्री एक लाख तीस हजार तीन साै रुपये की राशि 21 अक्टूबर तक जमा करानी हाेगी। हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई को आवंटित सीटों में से राज्य की मुस्लिम आबादी के अनुपात में कुल 4392 सीटें आवंटित की गई थी। राज्य से हज 2025 के लिए कुल 3802 आवेदन पत्र प्राप्त हुये, इसलिए राज्य के सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है।
राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबु सुफियान चौहान ने बताया कि हज 2025 के लिए सभी चयनित हज यत्रियों को प्रति हज यात्री एक लाख तीस हजार तीन साै रुपये की राशि 21 अक्टूबर तक जमा करानी है। उक्त राशि का भुगतान हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग एवं यूपीआई द्वारा अथवा हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के एसबीआई/यूबीआई रजिस्टर्ड बैंक खाते में जमा किये जाने है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट पर कंवर नम्बर के आधार पर बैंक रेफरेन्स नम्बर दिये गये है, जिसे पे-इन-स्लिप में दिखाया जाना आवश्यक है।
इसके अलावा चयनित हज यात्रियों को 23 अक्टूबर हज आवेदन पत्र मय संबंधित दस्तावेज पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक की पासबुक/कन्सीलेशन चैक आदि की फोटोप्रति स्वयं प्रमाणित, डिक्लेरेशन एवं अंडरटेकिंग प्रमाण पत्र, पे-इन-स्लिप / ऑनलाइन रिसिप्ट, नवीन फार्म में मेडिकल सर्टिफिकेट, स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित पासपोर्ट डेकलेरेशन फॉर्म तथा वाइट बैकग्राउण्ड वाली दो पासपोर्ट साइज फोटो हज हाउस रामगढ़ मोड करबला जयपुर कार्यालय को जमा किया जाना आवश्यक है।