“सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें” समस्त देशवासियों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद: शरद कुमार सिन्हा, समूह सम्पादक

नई दिल्ली: देशभर में आज ईद-उल-फितर यानी कि मीठी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही नमाजी नमाज अदा कर एक दूसरे के गले लगकर उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बुधवार को ही ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार सभी को शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र माह के दौरान उपवास के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला यह पर्व हमें क्षमा एवं दान करने की शिक्षा भी देता है. ईद गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने तथा उनके साथ खुशियां बांटने का अवसर है. यह त्योहार हमें शांतिपूर्ण जीवन जीने तथा समाज की खुशहाली और समृद्धि के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है. आइए, ईद के पवित्र त्योहार पर प्रेम, करुणा और परोपकार के मानवीय आदर्शों का प्रसार करें.”

“सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें”
पीएम मोदी ने सभी लोगों के खुश और स्वस्थ रहने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें. ईद मुबारक.’

Related Articles

Back to top button