बाराबंकी। अखिल मुंबई जायसवाल सभा के बैनर तले जायसवाल ,कलचूरी समाज के स्वजातीय परिवारों के लिए के एक ही मंच पर संगठित होने हेतु मुंबई में 13 व 14 जनवरी को दो दिवसीय ऑल इंडिया जायसवाल महोत्सव का आयोजन किया गया है।यह जनाकरीमहासभा के स्थाई समिति की बीना जायसवाल ने बताया की मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर फाउंडेशन जयसवाल यूथ फेडरेशन तथा मुंबई की 8 संस्थाओं के सहयोग से सभी भारत वर्ष के जायसवाल ,कलचूरी समाज के स्वजातीया परिवारों के लिए एक कहीं मंच पर संगठित होने हेतु 13 व 14 जनवरी 2024 को दो दिवसीय ऑल इंडिया जायसवाल महोत्सव का आयोजन किया गया है।
समाज को प्रगतिशील बनाने के लिए 13 जनवरी 2024 को जॉब फेयर उड़ान ,सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप फॉर वूमेन ,करियर काउंसलिंग , लर्निंग, मोटिवेशनल स्पीच इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम, मेडिकल कैंप, हेल्थ इस वेल्थ ,द डांस परफॉर्मेंस लेट’एस नाचो ,लाइव बैंड परफॉर्मेंस आर्चीज, हास्य कवि सम्मेलन ।14 जनवरी 2024 को युवक युवाति परिचय सम्मेलन बंधन ,काइट फेस्टिवल फेस्टिवल ऑफ़ पतंग महोत्सव, बिजनेस टायकूंस और संगीत संध्या सेलिब्रिटी सिंगर ।जयसवाल यूथ फेडरेशन के प्रमुख मार्गदर्शक सम्मानित चंद्रकांत गुप्ता, सीए रामानंद गुप्ता ,विजय गुप्ता , राम आश्रय ,जायसवाल , रसिकलाल गुप्ता, विश्वनाथ कलवार,विनोदजी, गिरिजा प्रसाद जायसवाल , राजेश ,अजय सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।