नई दिल्ली। वर्तमान में निवेश के कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिस पर हाई-रिटर्न मिलता है। आपने जितना पैसा लगाया अगर उसका डबल आपको मिले तो यह सोने पर सुहागा है। पैसा डबल होने का सपना हर निवेशक देखता है।
अगर आपको पहले ही पता चल जाए कि आपने जितना निवेश किया है उसे डबल होने में कितना समय लगेगा तो आप सही निवेश स्कीम चुन सकते हैं। अगर आप भी पैसा डबल करने वाले निवेश के ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको फाइनेंस के रूल ऑफ 72 के बारे में बताएंगे।
इस रूल में आप आसानी से जान पाएंगे कि आप जिस इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेश कर रहे हैं उसमें कब आपको डबल रिटर्न मिलेगा।
क्या है रूल ऑफ 72
निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को कैलकलेट करने में रूल ऑफ 72 काफी मददगार साबित होता है। इसमें आप यह जान पाएंगे कि आपने जिस इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेश किया है उस स्कीम में आपको मिलने वाला रिटर्न कितने दिन में डबल होगा।
इसमें आपको निवेश स्कीम में जितना ब्याज मिल रहा है उसे 72 से भाग करना होगा।
उदाहरण के तौर पर बैंक एफडी में आपको 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। अब आप 72 में 7 को भाग करते हैं तो रिजल्ट में 10.28 आएगा। इसका मतलब है कि बैंक एफडी जिसमें 7 फीसदी का ब्याज मिल रहै है उसमें 10.28 वर्ष में आपकी निवेश राशि डबल हो जाएगी।
रूल ऑफ 72 वार्षिक, तिमाही, छमाही पर भी लागू होता है। इस रूल से आप जान सकते हैं कि आपके निवेश स्कीम में आपको डबल मुनाफा कैसे होगा।
रूल ऑफ 72 से जानें इन निवेश स्कीम में कब डबल होगा पैसा
वर्तमान में देश के कई बैंक एफडी पर लगभग 8 फीसदी का ब्याज ऑफर करते हैं। इस ब्याज के अनुसार लगभग 9 साल में निवेश राशि डबल हो जाएगी।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। रूल ऑप 72 के अनुसार पीपीएफ में पैसे डबल होने में 10.14 साल लगेंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में 8.7 वर्ष में पैसे दोगुना हो जाएगा।
सरकार द्वारा शुरू की गई किसान विकास पत्र में 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। अगर7.5 फीसदी ब्याज को 72 से को भाग करते हैं तो जवाब में 9.6 आएगा। इसका मतलब है कि इस स्कीम में 9.6 साल में निवेश राशि दोगुना हो जाएगी।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NCC) में 7.7 फीसदी का ब्याज दिया जाता है।रूल ऑफ 72 के हिसाब से इसमें पैसा डबल होने में 9.3 साल लगेंगे।
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 10 से 11 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। इस ब्याज के हिसाब से करीब 6.8 साल में निवेश राशि डबल हो जाएगी।