Aligarh News : रेलवे में सफर कर रहे,फर्जी अधिकारी हुए गिरफ्तार !

Aligarh News : उत्तर रेलवे की नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक को फर्जी अधिकारी बनकर यात्रा करते हुए गिरफ्तार किया गया है। युवक ने खुद को रेलवे के अफसर के रूप में पेश किया था, लेकिन उसकी पहचान सही नहीं पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें…Noida : कई होटलों में लगा भारतीय तड़का, छात्रों के सपनों को मिला पंख !

ये भी पढ़ें…Ayodhya News : जानें किस जगह पर ली, आचार्य सत्येंद्र दास ने जल समाधि !

सूत्रों के अनुसार, युवक ने ट्रेन में सफर करते समय खुद को रेलवे का अधिकारी बताया और अन्य यात्रियों को भ्रमित करने की कोशिश की। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देख उसे पकड़ लिया। जांच में सामने आया-कि युवक के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं था और वह केवल फर्जी तरीके से अफसर बनने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढ़ें…Water Crisis : जनता कर रही पानी का दुरूपयोग,भूजल ने सौंपी रिपोर्ट !

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Related Articles

Back to top button