- अवैध शराब के खिलाफ रेस्टोरेंट एवं क्लब में आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा,अवैध शराब बरामद,10 गिरफ्तार
निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
राजधानी के पाश इलाके में स्प्रू मार्ग हजरतगंज स्थित गोमती होटल के बगल में क्लब अल्फा रेस्टोरेन्ट में बिना लाइसेंस के बार का संचालन करने व क्लब और रेस्टोरेंट में चोरी छिपे शराब पिलाने कि एक गुप्त शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने एक टीम का गठन कर शुक्रवार को क्लब और रेस्टोरेंट में अचानक छापा मार दिया।जहां उन्हें छापेमारी के दौरान टीम ने 53 बोतल विदेशी मदिरा एवं 48 अदद बियर व 11बोतल विदेशी मदिरा खुली बोतल 01अदद नपना तीन अदद बार मीनू कार्ड मौके पर बरामद किया गया। मामले में 10 के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि स्प्रू मार्ग हजरतगंज स्थित गोमती होटल के बगल में क्लब अल्फा रेस्टोरेन्ट में बिना लाइसेंस के बार का संचालन करने व क्लब और रेस्टोरेंट में चोरी छिपे शराब पिलाने की शिकायत मिली थी।शिकायत की गोपनीय तरीके से जांच करायी गयी तो, शिकायत सत्य निकली।क्लब और रेस्टोरेंट पर छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया।फिर टीम के सदस्यों कीर्ति प्रकाश पाण्डेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर -1 लखनऊ, विजय आबकारी निरीक्षक सेक्टर -9 ,अखिल कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर -10 , नन्द किशोर प्रसाद प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर -5, योगेन्द्र नाथ सिंह प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर -5 , विवेक आनन्द आबकारी सिपाही सेक्टर -1, प्रभात कुमार उपाध्याय आबकारी सिपाही सेक्टर -1 लखनऊ के साथ शुक्रवार को अल्फा क्लब और रेस्टोरेंट में अचानक छापेमारी की गयी।तो वहां मौके पर ग्लेनलिविट 04 बोतल,ब्लैक लेबल 04 बोतल, जागर मिस्टर 03 बोतल , रेड लेबल 01 बोतल,ग्लेनफिटिज 01 बोतल , जैक डेनियल 01 बोतल,ओल्ड मंक 03 बोतल, जेमसन 05 बोतल, ग्रेगोज बोदका 02 बोतल , बकार्डी 02 बोतल , बाम्बे सेफायर 07 बोतल, बिग बेन लंदन 05 बोतल , सूला फूड 03 बोतल तथा हरियाणा में बिकी के लिए अनुमन्य अबसूल्ड वोदका 02 , सूला 05 सूला सीको 05 बोतल बरामद हुई ।
इसके साथ ही उपभोग की हुई विभिन्न ब्राण्डो के विदेशी मदिरा खुली बोतले जिसमें आंशिक शराब बची हुई थी, की कुल 11 बोतलें अबसूल्ड वोदका 02 , ब्लैक लेबल 02 ग्लेनफिटिज 2 बोतल रेड लेबल 01 बोतल जैक डेनियल 01 बोतल बिग बेन लंदन 01 बोतल टरकरी नंबर टेन 01 बोतल व टकीला सेलचरो की 01 बोतल बरामद हुई साथ ही बुडवाइजर 330 एमएल बियर की 24 बोतलें तथा बुडवाइजर मैग्नम 500 एमएल की 24 कैन बरामद हुई । उन्होंने यह भी बताया प्रतीक दीक्षित पुत्र राजेन्द्र कुमार,सचिन पाल पुत्र शिवपाल, सरवन पुत्र काशी राम,अभिषेक पुत्र प्रेम पाल,रौनक पाल पुत्र जगपाल,प्रमोद रावत पुत्र कैलाश, सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामदास, राम सेवक यादव पुत्र भोलई , अश्वनी गौतम पुत्र रमेश चन्द्र, राकेश कश्यप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।