उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. जहां दिन में गर्मी और सुबह-शाम को सर्दी का एहसास हो रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने जल्द ही नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो जाएगी. बुधवार को गोरखपुर, बरेली मंडलों में रात के समय तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. वहीं मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक आज 24 नवंबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा और तापमान में भी कोई खास बदलाव की संभावना नहीं हैं. 26 नवंबर तक मौसम शुष्क ही रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि इसके बाद यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के कई जनपदों और पूर्वी यूपी एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई हैं.
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बिजनौर, मथुरा, आगरा, हाथरस, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं,बरेली, रामपुर, पीलीभीत, सीतापुर और आसपास के जनदों में बारिश का अनुमान जताया गया है, जिसके बाद प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएंगी और सर्दी अपने तेवर दिखाना शुरू कर देगी.
बारिश के बाद सताएगी सर्दी
यूपी में अगले चार दिन अधिकतम तापमान धीरे-धीरे दो डिग्री बढ़ने और फिर दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले चौबीस घंटो में कोई बड़ा बदलाव नहीं, हैं. इसके बाद तीन से चार दिनों में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान फतेहगढ़ में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बारिश के बाद हवा का एक्यूआई भी कम हो जाएगा और हवा की गुणवत्ता बेहतर हो सकती हैं. जिससे प्रदूषित हवा से परेशान नोएडा, गाजियाबाद के लोगों को राहत मिलेगी.