निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ
मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के थाना रहीमाबाद की एक पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पति से उनके दो सगे भाई लखनऊ हरदोई हाईवे किनारे कीमती भूमि को धोखे से लिखवाने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत करने पर धमकाते हैं और जान से मार डालने की धमकी देते हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिन्दौर मजरे सेरनगर की रहने वाली रामादेवी ने बताया कि उनके पति महेंद्र लखनऊ में नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी चलाते हैं। पति उनके अत्यधिक शराब पीते हैं जिसके कारण पति के दो सगे भाई योगेंद्र, धर्मेंद्र इसी का फायदा उठाकर बहला फुसलाकर जिन्दौर रहीमाबाद के बीच लखनऊ हरदोई हाईवे किनारे करीब दो विश्वा जमीन जिसमे पांच दुकानें भी बनी हैं को लिखवाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि इससे पूर्व दोनों आरोपी पति को शराब पिलाकर जमीन का बैनामा कराने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। बुधवार को पीड़िता ने अपने पति को फोन किया उसने पूछा कहां तो उन्होंने बताया कि मैं मलिहाबाद किसी काम से आया हूं। इसके बाद उसे शक हुआ पति से पूछने का प्रयास किया तो पति महेंद्र का फोन स्विच ऑफ हो गया। फोन बंद होने के बाद पीड़िता मलिहाबाद तहसील पहुंची पति जब वहां नहीं मिले तो वह वापस घर लौट आई। घर पर देखा तो महेंद्र मौजूद मिले उसने पति से पूछा कि मलिहाबाद क्या करने आए थे तो पति ने बताया कि उसे योगेंद्र, धर्मेंद्र ने जमीन का बैनामा करवाने के लिए बुलाया था। लेकिन तुम्हारा फोन आने के बाद बिना जमीन लिखाए घर वापस आ गया। पीड़िता ने इस बात की शिकायत रहीमाबाद थाने पहुंचकर की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।