Akshay Kumar : जानें किस डेट में रिलीज होगा ‘महाकाल चलो’ सॉन्ग !

Akshay Kumar : अक्षय कुमार ने महाशिवरात्रि से पहले भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति का इज़हार करते हुए ‘महाकाल चलो’ नामक एक भक्ति गीत की घोषणा की है। इस गीत में अक्षय कुमार शिवलिंग से लिपटे हुए नजर आएंगे, जो उनकी गहरी श्रद्धा को दर्शाता है।इससे पहले, अक्षय कुमार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर ‘शंभू’ नामक भक्ति गीत में भी अपनी आवाज़ दी थी, जो भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति को प्रदर्शित करता है।’महाकाल चलो’ गीत की रिलीज़ महाशिवरात्रि से पहले होने की उम्मीद है, जिससे भक्तों को इस पवित्र अवसर पर एक और भक्ति गीत का आनंद मिलेगा।अक्षय कुमार की भक्ति गीतों में भागीदारी उनके धार्मिक आस्थाओं और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें…Chandra Grahan 2025 : साल का पहला चद्रंग्रहण कब जानें !

बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही महाकाल की भक्ति में डूबे नजर आने वाले हैं। महाशिवरात्रि से पहले उनका भक्ति गीत ‘महाकाल चलो’ रिलीज़ होने वाला है। अक्षय कुमार ने इस बारे में खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।अक्षय ने गाने का पोस्टर साझा करते हुए फैंस को इस भक्ति गीत के बारे में बताया, जो महाशिवरात्रि के खास मौके पर रिलीज़ होगा। गाने के माध्यम से अक्षय कुमार महाकाल की महिमा का गुणगान करेंगे, और इस गाने में उनकी गहरी श्रद्धा नजर आएगी।इससे पहले भी अक्षय कुमार भक्ति गीत ‘शंभू’ में नजर आ चुके हैं, जो भी महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज़ हुआ था। अब फैंस को ‘महाकाल चलो’ का इंतजार है, जो एक और भक्ति गीत के रूप में सामने आएगा।अक्षय का यह कदम उनके धार्मिक आस्था और भगवान शिव के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें…Saree For Function : शादी में जाने के लिए साड़ियों को कैसे करें ट्राई जानें !

शिवभक्त के रूप में दिखे अक्षय

अभिनेता द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में वह शिवभक्त के रूप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अक्षय ने शिवलिंग को पकड़ रखा है और महादेव की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल… महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, महाकाल चलो कल रिलीज हो रहा है।”

ये भी पढ़ें…Chandra Grahan 2025 : साल का पहला चद्रंग्रहण कब जानें !

अक्षय ने गाया है गीत

महाकाल को समर्पित यह गीत अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो ने गाया है। इसका म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज़ृ ने दिया है और इसके बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। गानेग का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है। अक्षय कुमार का यह गाना शिवरात्रि के अवसर पर रिलीज हो रहा है और उनके फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। महाकाल को समर्पित अभिनेता का यह गाना 18 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें…IPL 2025: IPL मुकाबले में जानें हर टीम का पूरा शेड्यूल !

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट..

अक्षय कुमार को हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके पहले अभिनेता को ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। अभिनेता के आगामी कार्यों की बात करें तो उनके पास साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ है।

Related Articles

Back to top button