अखिलेश के दीर्घायु जीवन के लिए हुआ वृक्षारोपण
अमेठी -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक ‘‘पीडीए पेड़‘‘ रोपण कार्यक्रम के तहत आज सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर 52 पौधों का रोपण व वितरण कर सपा मुखिया के अच्छे स्वास्थ्य लम्बी आयु व सफल जीवन की कामना की ।
रविवार को अमेठी विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों खाझा,रेवड़ा,बैधिकपुर में पीडीए पेड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। आम अमरूद नीम सागौन पीपल व बरगद के 52 पौधों का रोपण किया ।इस अवसर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा पर्यावरण संरक्षण के प्रति कृत संकल्पित है और प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव ने वृक्षारोपण करवा कर गिनीज बुक अपना नाम भी दर्ज करवाया था,सपा सरकार में आम जनमानस के कल्याण में लिए किए गए विकास कार्यों को जनता याद कर रही है ।2024 लोकसभा में ऐतिहासिक जीत के बाद आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में सपा अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी ।कार्यक्रम में प्रधान बलराम यादव दयाराम पाल चंद्रभान पांडेय बृजेश यादव मोहम्मद शहजाद करिया कोरी दीपक सिंह सीपी यादव लवकुश विकास वर्मा ई.संजय राकेश आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।