दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सपा प्रमुख ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. साथ ही अखिलेश ने कहा, जो बीजेपी को हराएगा उसको सपा का समर्थन. साथ ही अखिलेश ने कहा, कांग्रेस को दिल्ली में समर्थन नहीं.
अखिलेश यादव के इस बयान ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी लोकसभा चुनाव में खूब देखने को मिली थी, लेकिन इस जोड़ी का साथ दिल्ली में देखने को नहीं मिल रहा है. अखिलेश ने साथ ही कहा, दिल्ली में वो कांग्रेस को समर्थन नहीं करेंगे. ऐसे में दिल्ली में सत्ता की उम्मीद लगाई कांग्रेस की सियासी टेंशन में इजाफा हो गया है.
अखिलेश ने किया AAP को समर्थन
इससे पहले भी अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के समर्थन में खड़े हुए नजर आए हैं. दिसंबर 2024 में अखिलेश ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आप के महिला अदालत कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि AAP को एक बार फिर मौका मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस दौरान कहा था कि ”समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ AAP के साथ खड़ी है. कभी भी AAP को सहयोग और मदद की जरूरत हो तो हम आम आदमी पार्टी के साथ खड़े दिखाई देंगे. पार्टी को एक बार फिर यहां काम करने का मौका मिलना चाहिए.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना पूरा दम-खम लगा रही है. चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस भी लगातार लिस्ट जारी कर रही है. कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को खड़ा किया है.
संभल को लेकर अखिलेश ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश में संभल को लेकर सियासी हलचल तेज है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, संभल की सच्चाई जानने के लिए हमने प्रतिनिधिमंडल वहां भेजा था. दोनों सदनों के नेता विपक्ष और कई सासंद विधायक और पूर्व मंत्री को हमने वहां भेजा था. हमारा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित लोगों से मिलकर सच्चाई जानना चाहता था. इसी के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हमारे प्रतिनिधिमंडल को पहली बार प्रतिनिधिमंडल को जाने से रोका गया सरकार क्या छिपाना चाहती थी. उन्होंने कहा, सरकार ने निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, पूरी घटना को सरकार ने अधिकारियों की मदद से कराया है. सर्वे को लेकर इतनी जल्दी में सरकार क्यों थी. प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत ये सर्वे नहीं हो सकता था. लोगों की जान प्रशासन की गोली से गई है. संभल की सच्चाई अब तक पता नहीं है, अधिकारियों पर बहुत दबाव है, संभल पर लोगों के साथ अन्याय हुआ है. जिन्हें चोट लगी है पूरा शरीर काला पड़ गया है, इतनी पिटाई की गई, जबरन बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है.
हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बाद निलंबन किया जा रहा है. जाति देखकर निलंबन हो रहा है, ये सरकार भाईचारा के पक्ष में नहीं है. इस पार्टी के लिए इंसान के जीवन का मोल नहीं है. साथ ही संभल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है. इस सरकार में न्याय मिलना सुनवाई होना संभव नहीं है. इसी आईडी पर ही रिकॉर्डेड है सब, पीडीए के खिलाफ अन्याय और भ्रष्टाचार इस सरकार का एजेंडा है.
अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ वाले दिल्ली पर दिल्ली वाले लखनऊ पर आरोप का खेल-खेल रहे हैं. इस डिसबैलेंस को छिपाने के लिए ये खेल खेला जा रहा है. कुंदरकी में पुलिस के दम पर वोट डलवाये गए. चुनाव के नाम पर वोटों की लूट की गई, संभल एक घटना नहीं साजिश है
साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, आगरा में भी एएसआई से संरक्षित बिल्डिंग को गिराया गया. बिल्डिंग को तोड़ने वाला लखनऊ में छिपा है सरकार उसे छिपा रही है. अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लेकर हमला किया, उन्होंने कहा, सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर झगड़ा चल रहा है, सारी सीमाएं तोड़ दी गई है, लोग भ्रष्टाचार छिपाने के लिए जान ले रहे हैं. लखनऊ में भ्रष्टाचार चरम है,ट्रांसफर पोस्टिंग का रेट तय है.
सवाल पूछने पर श्लोक सुनाया जाता है, स्वास्थ विभाग बर्बाद हो गया है.उन्होंने कहा, सपा सरकार सत्ता में आएगी तो भ्रष्टाचार की जांच होगी.गौकशी के आरोप में मुरादाबाद में एक युवक मारा गया है. विधायक गायों को काटने के आरोप लगा रहे हैं, इस पर अखिलेश यादव ने पूछा, सीएम क्या कर रहे हैं.